Connect with us

News

अंबाला कैंट : जुरिस्ट विंग सेमिनार

Published

on

अंबाला कैंट मे विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम मे मंच पर जिला व सेशन जज बहन नीलिमा शांगला  जी, जुरिस्ट विंग की नेशनल को ओर्डिनेटर बहन रश्मि, मुंबई ने सभा को संबोधित किया।

नारायणगढ़(अम्बाला कैंट):

बार एसोसिएशन नारायणगढ़ के सहयोग से न्यायिक परिसर , बार रूम में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू के जुरिस्ट विंग द्वारा “JudicialEthos & Spiritual Values” विषय पर एक विशेष सैमिनार आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के संचालन के आरम्भ में अम्बाला से पधारे बी के करण भ्राता ने उपस्थित सभी आत्माओं को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया।

मुंबई से पधारी जुरिस्ट विंग की नेशनल को-कॉर्डिनेटर बी के रश्मि बहन  ने  मुख्य वक्ता के रूप मे कहा कि कानून को लागू करने में आध्यात्मिक मूल्य और नैतिक मूल्यों का अहम और विशेष योगदान है हमें कानून को लागू करते समय और विभिन्न फैसलों का निर्णय करते समय परिस्थितियों और नैतिक पहलू को भी ध्यान में रखना चाहिए।

सिविल जज जूनियर डिविजन मनमीत कौर घुमन ने ब्रह्मा कुमारी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसकी शिक्षाओं का लाभ लेने की इच्छा व्यक्त की तथा सभी को इसके लिए प्रेरित भी किया।

बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट धर्मवीर ढींढसा ने अपने स्वागत भाषण मे कहा कि कानून व न्याय के निष्ठुर व नए अविष्कारों वाले क्षेत्र को अध्यात्म के साथ जोड़ना एक अनोखा अनुभव है और नारायणगढ़ बार एसोसिएशन में आयोजित इस कार्यक्रम से बार एसोसिएशन के वकील जज और न्यायालय से जुड़े व्यक्ति लाभान्वित होंगे और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए क्योंकि इनसे समाज को नई दशा व दिशा मिलती है। शाहबाद से विशेष रूप से पधारे बी के बहन नीति ने उपस्थित आत्माओं को परमपिता परमात्मा का परिचय दिया और मेडिटेशन करवाया ।

इस अवसर पर नारायणगढ़ सेवा केन्द्र की संचालिका बी के बहन हरदीप, अम्बाला से बी के बहन शैली, सढोरा से बी के सलोचना बहन ने सभी को प्रशाद का वितरण किया । इस अवसर पर एडवोकेट अशोक सैनी, अम्बाला से हरजीत सिंह पुरेवाल, एडवोकेट कमलेश गुप्ता,परवीन त्यागी, रामकुमार कश्यप, देवेन्द्र राणा कुराली सहित बड़ी संख्या में भाई बहन उपस्थित थे।

Continue Reading

Brahmakumaris Ambala

अंबाला कैंट में “मेरा देश मेरी शान” साईकल रैली का आयोजन

Published

on

By

मेरा देश मेरी शान* साइकिल यात्रा का सकुशल आयोजन ब्रह्मा कुमारीज दयाल बाग, अंबाला छावनी द्वारा किया गया। इस रैली को अंबाला में मौजूद 5 ऐतिहासिक महत्व और भारतीय विरासत के सूचक स्मारकों के आगे से गुजारा गया।
यह साइकिल रैली राष्ट्रीय एकता, स्वस्थ जीवन शैली तथा विरासत के महत्व का संदेश लेकर बेहडे वाला पीर, श्याम नगर गुरुद्वारा के पीछे  से निकलकर, रानी का तलाब प्राचीन शिव मंदिर, पटेल पार्क, खड़गा हेरिटेज पार्क, कैंटोनमेंट बोर्ड पार्क तोपखाना होते हुए पंजोखड़ा साहिब गुरुद्वारा तक पहुंची, जहां पर रैली का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, राष्ट्रीय संयोजक साइन्टिस्ट इंजिनीयर्स विंग, ब्रह्मकुमारीज माउंट आबू राजस्थान राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता भारत भूषण जी ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों संग किया।
भ्राता जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा साइकिलिंग आज के समय अनुसार का बहुत विशेष साधन है। लेकिन आज इसको चलाने वालों की संख्या में बहुत कटौती हुई है। साइकिल हमें शिक्षा देती है हमें अपने जीवन में कभी भी संतुलन नहीं खोना चाहिए। जैसे विज्ञान के साथ आध्यात्मिकता का संतुलन, लव के साथ लॉ का संतुलन, शारीरिक एवं मानसिक संतुलन
आदि। उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में ‘4 पी’ पॉपुलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन और प्लास्टिक से संभाल रखनी है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शैली बहन ने शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग  द्वारा आयोजित सेवाओं का संक्षिप्त ब्यौरा दिया।
 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने राजयोग का अनुभव करवाया और परमात्मा से शक्तियां प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन नियमित राजयोग अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 इस साइकिल यात्रा में 10 साल लेकर 75 की उम्र के लोगों ने भाग लिया। इस रैली में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और उपहार से सम्मानित किया गया।
श्री गुरु हरिकृष्ण खालसा कालेज के प्रधानाचार्य सुखदेव सिंह जी ने कार्यक्रम के आयोजन एवं सभी प्रतिभागियों को उनके महाविद्यालय में सम्मानित करने के लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इन ब्रह्माकुमारी बहनों के आगमन से हमारा महाविद्यालय और भी ज़्यादा पवित्र हो गया है।
इस रैली में INTACH के कर्नल आर डी सिंह, उप निरीक्षक ज्ञान चंद एवं विनोद कुमार थाना पंजोखरा,  नगर परिषद के पार्षद श्याम सुंदर अरोरा, अंबाला साइकिल क्लब के साइक्लिस्ट मंजीत और जसबीर, उप प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी सहित अन्य हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं प्रेरक वक्ता राकेश मेहता द्वारा किया गया।
Continue Reading

Brahmakumaris Ambala

Stress Management and Meditation by Brahma Kumaris at Indian Army 2 Corps Ambala Cantt

Published

on

भारतीय सेना की महिलाओं के लिए आयोजित विशेष तीन दिवसीय प्रोग्राम में 350 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में तनाव मुक्ति, संबंधों में मधुरता, सकारात्मक चिंतन और राजयोग मेडिटेशन जैसे विषयों पर चर्चा की गई जिसे सभी ने बहुत ध्यान से सुना, सराहा और अपने जीवन में इनको अपनाने का संकल्प लिया।

Continue Reading

News

Yoga Day Celebration

Published

on

Yoga for Humanity

सोमवार 20 जून, 2022 को ब्रह्माकुमारीज दयाल बाग आश्रम में रोटरी क्लब के साथ मिलकर तथा मुख्य अतिथि डॉ देशबन्धु जी की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

 

 

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Ambala Cantt