Connect with us

Brahmakumaris Ambala

गंगा तेरा पानी अमृत!

Published

on

गंगा स्नान

हमारे भारत देश में गंगा को लेकर बहुत धारणाएं प्रचलित हैं जैसे गंगा का पानी अमृत समान, गंगा पाप-नाशिनी पतित-पावनी इत्यादी।

अमृत का यथार्थ अर्थ हुआ अमरत्व, पाप नाशिनी पतित-पावनी अर्थात सर्व पाप कटजाए और पाप आत्मा पतित से पावन बनजाए।

आज हम जानते हैं कि कितनी बड़ी जन संख्या गंगा स्नान करती रहती, पर इसके विपरीत इस धरा पर पाप घटने के बजाए और ही वृद्धि को पाते जा रहे हैं, अमरत्व के बजाए और ही मनुष्य पतन की ओर कदम बढ़ाता जा रहा है।

आज यह समझने की ज़रूरत है कि स्थूल गंगा केवल जड़ी-बूटियों से निकला वह स्वच्छ पानी है जो केवल शरीर को ही स्पर्श कर अल्पकाल के लिए शरीर को स्वच्छ करता है।

लेकिन पाप आत्मा को पुण्य आत्मा बनाने का कार्य वह गंगा नहीं कर सकती। पाप आत्मा के किए गए पाप नहीं काट सकती।


अब वह कौन-सी अमृत समान गंगा है जो आत्मा को स्पर्श कर आत्मा के पाप धुलाई कर सकती है? 

कलयुग के अंत में जब धरा पर पाप का घड़ा भरता है तब सर्वोच्च सत्ता परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर सर्व मनुष्य आत्माओं को सत्य ज्ञान देकर राजयोग सिखलाए सर्व मनुष्य आत्माओं को पाप से मुक्त कर पावन बनाते हैं। तो सत्य परमात्मा द्वारा सिखाए गए ज्ञान में ही वो ताकत है जो आत्मा के पाप धो सके। तो इससे यह स्पष्ट होता है कि सत्य परमात्मा द्वारा दिया गया सत्य ज्ञान ही वह ज्ञान गंगा है जो अमृत समान पाप धोने वाली पतित पावनी है।

परमात्मा द्वारा दी गई ज्ञान-योग की शिक्षा प्राप्त करने हेतु आप अपने नज़दीकी ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर सादर आमंत्रित हैं।

ओम शांति।

English Translation:

In our country of India, there are many beliefs about the Ganges, such as the water of the Ganges is like nectar, the Ganges is sin-nashini, impure-pure, etc. The real meaning of nectar is immortality, imperishable and pure, that means all sins are cut away and the sin soul becomes pure from impure. Today we know that a large number of people keep bathing in the Ganges, but on the contrary, instead of decreasing the sins on this earth, they are getting more and more, instead of immortality, man is moving towards the decline. Today it needs to be understood that the Ganga is only pure water derived from herbs, which only touches the body and cleans the body for a short time. But Ganga cannot do the work of making a sinful soul a virtuous soul. Sin cannot reap the sins committed by the soul.

Now which nectar-like Ganges can touch the soul and wash away the sins of the soul?

At the end of Kali Yuga, when the earth is filled with the pot of sin, the Supreme Being, the Supreme Soul, descending on this earth, by giving true knowledge to all human souls, teaches Raja Yoga, makes all human souls pure by freeing them from sin. So the knowledge taught by the true Supreme Soul has that power which can wash away the sins of the soul. So it is clear from this that the true knowledge given by the true God is the Ganges of knowledge, which is like nectar, that washes away sins.

You are cordially invited to your nearest Brahma Kumaris Center to receive the teachings of Gyan-Yoga given by God.

Brahmakumaris Ambala

अंबाला कैंट में “मेरा देश मेरी शान” साईकल रैली का आयोजन

Published

on

By

मेरा देश मेरी शान* साइकिल यात्रा का सकुशल आयोजन ब्रह्मा कुमारीज दयाल बाग, अंबाला छावनी द्वारा किया गया। इस रैली को अंबाला में मौजूद 5 ऐतिहासिक महत्व और भारतीय विरासत के सूचक स्मारकों के आगे से गुजारा गया।
यह साइकिल रैली राष्ट्रीय एकता, स्वस्थ जीवन शैली तथा विरासत के महत्व का संदेश लेकर बेहडे वाला पीर, श्याम नगर गुरुद्वारा के पीछे  से निकलकर, रानी का तलाब प्राचीन शिव मंदिर, पटेल पार्क, खड़गा हेरिटेज पार्क, कैंटोनमेंट बोर्ड पार्क तोपखाना होते हुए पंजोखड़ा साहिब गुरुद्वारा तक पहुंची, जहां पर रैली का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, राष्ट्रीय संयोजक साइन्टिस्ट इंजिनीयर्स विंग, ब्रह्मकुमारीज माउंट आबू राजस्थान राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता भारत भूषण जी ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों संग किया।
भ्राता जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा साइकिलिंग आज के समय अनुसार का बहुत विशेष साधन है। लेकिन आज इसको चलाने वालों की संख्या में बहुत कटौती हुई है। साइकिल हमें शिक्षा देती है हमें अपने जीवन में कभी भी संतुलन नहीं खोना चाहिए। जैसे विज्ञान के साथ आध्यात्मिकता का संतुलन, लव के साथ लॉ का संतुलन, शारीरिक एवं मानसिक संतुलन
आदि। उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में ‘4 पी’ पॉपुलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन और प्लास्टिक से संभाल रखनी है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शैली बहन ने शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग  द्वारा आयोजित सेवाओं का संक्षिप्त ब्यौरा दिया।
 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने राजयोग का अनुभव करवाया और परमात्मा से शक्तियां प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन नियमित राजयोग अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 इस साइकिल यात्रा में 10 साल लेकर 75 की उम्र के लोगों ने भाग लिया। इस रैली में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और उपहार से सम्मानित किया गया।
श्री गुरु हरिकृष्ण खालसा कालेज के प्रधानाचार्य सुखदेव सिंह जी ने कार्यक्रम के आयोजन एवं सभी प्रतिभागियों को उनके महाविद्यालय में सम्मानित करने के लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इन ब्रह्माकुमारी बहनों के आगमन से हमारा महाविद्यालय और भी ज़्यादा पवित्र हो गया है।
इस रैली में INTACH के कर्नल आर डी सिंह, उप निरीक्षक ज्ञान चंद एवं विनोद कुमार थाना पंजोखरा,  नगर परिषद के पार्षद श्याम सुंदर अरोरा, अंबाला साइकिल क्लब के साइक्लिस्ट मंजीत और जसबीर, उप प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी सहित अन्य हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं प्रेरक वक्ता राकेश मेहता द्वारा किया गया।
Continue Reading

Brahmakumaris Ambala

Stress Management and Meditation by Brahma Kumaris at Indian Army 2 Corps Ambala Cantt

Published

on

भारतीय सेना की महिलाओं के लिए आयोजित विशेष तीन दिवसीय प्रोग्राम में 350 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में तनाव मुक्ति, संबंधों में मधुरता, सकारात्मक चिंतन और राजयोग मेडिटेशन जैसे विषयों पर चर्चा की गई जिसे सभी ने बहुत ध्यान से सुना, सराहा और अपने जीवन में इनको अपनाने का संकल्प लिया।

Continue Reading

Brahmakumaris Ambala

शास्त्रो में वर्णित आकाश वाणियों का सत्य अर्थ

Published

on

शास्त्रो में वर्णित आकाश वाणियों का सत्य अर्थ

अक्सर करके शास्त्रों में हम अलग-अलग आकाश वाणियों के बारे में सुनते व पढ़ते हैं। यह भी कहते हैं कि उनमे कुछ भविष्य वाणी होती थी।

अब सोचने वाली बात है कि आकाश तो एक तत्व मात्र है तो आकाश कैसे कुछ बोलकर भविष्य वाणी कर सकता है?

इस सवाल से हम शास्त्रो में वर्णित आकाश वाणियों की बात को नकार नहीं रहे पर हाँ, आकाश वाणियों के सत्य अर्थ को ज़रूर जानेंगे।
सबसे पहले आकाश वाणी मे जो भविष्य वाणी होती है, उसकी बात करते हैं, भविष्य + वाणी अर्थात् भविष्य के लिए उच्चारण की गई वाणी। 

तो सच्ची-सच्ची भविष्यवाणी करने की अथॉरिटी और शक्ति एकमात्र परमात्मा के सिवाए और किसी मे हो नही सकती।

अब आकाश तत्व द्वारा ही यह भविष्य वाणी क्यों हुई? आकाश वाणी की जगह वायु वाणी, भूमी वाणी आदि जैसे शब्द क्यो नही कहे?

आकाश तत्व के महत्व मे एक और बात है कि जब भी कोई मनुष्य आत्मा ईश्वर को याद करती है तो उसकी नज़र सदा अकाश तत्व की तरफ जाती है। अब परमात्मा कोई आकाश तत्व मे नही रहते। असल मे 5 तत्व (भूमि, जल, अग्नि, वायु, आकाश) मे सबसे सूक्ष्म है आकाश तत्व पर एक छटा तत्व जो आकाश से भी कई गुणा ज़्यादा सूक्ष्म है वह है ब्रह्म महा-तत्व। यही ब्रह्म महा-तत्व वो जगह है जहाँ परमात्मा रहते हैं। यह ब्रह्म महा-तत्व आकाश से बहुत ऊपर है। क्योंकि वहाँ 5 प्राकृतिक तत्व नही है इसलिए 5 तत्व से बना शरीर वहाँ पहुँच नहीं सकता। तो परमात्मा जब इस सृष्टि पर आते हैं तो आकाश तत्व से होते हुए आयेंगे। अब वह आकर जो शरीर मुकर्रर करते हैं उस शरीर के मुख द्वारा हमे भविष्य नई दुनिया के लिए ज्ञान सुनाते हैं और जिस आत्मा का शरीर मुकर्रर करते हैं उसका नाम रखते हैं ब्रह्मा। इसलिए गायन है परमात्मा ब्रह्मा द्वारा नई सृष्टि की स्थापना करते हैं।

Soul World » Brahma Kumaris | Official

तो आकाश यानी space यानी खाली जगह। तो शरीर की एक ऐसी कर्मेन्द्रिय है जिसमे space यानी खाली जगह है और वह बोलने के काम भी आती है, वह कर्मेन्द्रिय है मुख। तो आकाश हुआ ब्रह्मा मुख जिस द्वारा ईश्वर भविष्य का सत्य ज्ञान सुनाकर इस सृष्टि का और समस्त मनुष्य आत्माओं का कल्याण करते हैं।

अपने नज़दीकी ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर निशुल्क राजयोग (भविष्य का सत्य ज्ञान) सीखने के लिए आपका सदा स्वागत है।

 

English Translation: 

The true meaning of the heavenly voices described in the scriptures:

Often in the scriptures, we hear and read about different heavenly voices. It is also said that he had some prophetic predictions. Now it is a matter to think that the sky is only an element, so how can the sky predict the future by speaking something? With this question, we are not denying the talk of the sky-vanies mentioned in the scriptures, but yes, we will definitely know the true meaning of the sky-vanies. 

First of all, let’s talk about the prediction which is given in Akash Vani, Bhavishya + Vani i.e. the speech uttered for the future. So the authority and power to make true predictions cannot be in anyone except the Supreme Soul. Now why this prophecy was given only through the element of sky? Why not say words like Vayu Vani, Bhumi Vani etc. instead of Akash Vani? Another thing in the importance of the sky element is that whenever a human soul remembers God, his eyes always go toward the sky element.

Now God does not reside in any sky element. Actually, the most subtle of the 5 elements (land, water, fire, air, sky) is the one sixth element on the sky element, which is many times more subtle than the sky, that is the Brahma Maha-tattva. This Brahma Maha-tattva is the place where the Supreme Soul resides. This Brahma Maha-tattva is far above the sky. Because there are no 5 natural elements, therefore a body made of 5 elements cannot reach there. So, when the Supreme Soul comes into this world, he will come through the sky element.

He now comes and gives us knowledge for the future new world through the mouth of the body that he fixes and names the soul whose body he appoints as Brahma. That is why it is singing, the Supreme Soul establishes the new world through Brahma. So sky means space means empty space. So the body has such an organ in which there is space i.e. empty space and it is also useful for speaking, that action is the mouth.

So the sky became the mouth of Brahma, through which God, by narrating the true knowledge of the future, blesses this world and all human souls. You are always welcome to learn Raja Yoga (true knowledge of the future) at your nearest Brahma Kumaris Center for free.

Continue Reading

Brahma Kumaris Ambala Cantt