Uncategorized
खनन ,श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी जी ने किया मेले का उदघाटन
खनन ,श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी जी ने किया मेले का उदघाटन — 6 मई को शाम 5:30 बजे.
ब्रहमाकुमारीज का हेल्थ, वेल्थ, हैप्पीनैस मेला बराडा शहर
ब्रहमाकुमारीज द्वारा अग्रवाल धर्मशाला के सामने सरदार सुरजीत सिंह कॉम्पलेक्स में हेल्थ, वेल्थ, हैप्पीनैस मेले का शुभारंभ किया गया। यह मेला 10 मई तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक और शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। आज उदघाटन कार्यक्रम में खनन ,श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन श्री भारत भूषण भारती जी ने विशेष अतिथि, अंबाला सबजोन इंचार्ज राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी ने कार्यक्रम अध्यक्ष के साथ चंडीगढ क्षेत्र प्रभारी उतरा दीदी, जोनल कोऑर्डिनेटर साइंटिस्ट इन्जिनियर्स विंग के बीके भारत भूषण, राजयोग शिक्षिका चंडीगढ़ बीके कविता बहन, बराडा के सेंटर प्रभारी बीके सविता बहन आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा मुख्यातिथि व मंत्री नायब सिंह सैनी जी का पुष्प बुके देकर स्वागत किया गया। अतिथिगण ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अंत में आयोजकगण द्वारा सभी अतिथिगण को सौगात देकर सम्मानित किया गया।
आध्यात्मिकता बिना जीवन अधूरा – खनन ,श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अध्यात्मिकता बिना जीवन अधूरा है। ब्रहमाकुमारी भारत ही नहीं पूरे विश्व का मार्ग दर्शन कर रही है। घर परिवार में रहते हुए सामान्य जीवन जीते हुए लोगों को पवित्रता, सौम्यता धारण करने की कला सिखाकर ब्रहमाकुमारीज ने विश्वभर के सामने एक अनूठा व अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि मैने व्यक्तिगत तौर पर संस्था के साथ जुड कर ये बातें अनुभव की हैं। कुरितीयां व भ्रष्टाचार के माहौल को बदलने में ब्रहमाकुमारीज की शिक्षा कामयाब साबित हो रही हैं और पूरे विश्व को रास्ता दिखा रही हैं। उन्होंने लोगों से इस संस्था में राजयोग मेडिटेशन सीख कर एवं इनके बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सुख शांतिमय बनाने का आहवान किया है।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन श्री भारत भूषण भारती जी ने ब्रहमाकुमारीज के इस प्रयास की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मेले में आने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे वो एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं। यहां आने से उन्हें बडा रिलीफ शांति का अनुभव हुआ है। विश्व विद्यालय में विश्व के किसी भी आयु, स्त्री -पुरूष, किसी भी धर्म के लोग आकर पठन व पाठन कर सकते हैं। मैंने संस्था के कई कार्यक्रमों में जाकर देखा है ब्रहमाकुमारीज में सच्ची शांति की अनुभूति हुई इनके प्रयास सराहनीय हैं उन्होंने लोगों को संस्था के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया।
बीके कविता दीदी ने बताया कि आज भागदौड भरी जिंदगी में जीवन नीरस व अशांत हो गया है। संस्था विश्वभर में आध्यात्मिकता द्वारा जीवन में खुशियां, शांति लाने का भागीरथी प्रयास कर रही है। इसके लिए संस्था विश्वभर में निशुल्क मेडिटेशन सिखाने में जुटी है। उन्होंने सभी से ब्रहमाकुमारीज सेंटर पर आने का आहवान किया।
खनन ,श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन श्री भारत भूषण भारती जी ने मेले का किया अवलोकन –
खनन ,श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने मेले का दौरा कर सभी झांकियां देखी और संस्था के इस प्रयास की जमकर सराहना की। बहनों ने अतिथिगण को मेले व झांकियों के बारे में जानकारी दी। बीके सविता बहन ने बताया कि अमरनाथ की चढाई व गुफा की मनमोहक झांकी दिखाई जा रही है। 27 फुट उंचे कुंभकर्ण का लाइव शो, सतयुग स्वर्ग के दिव्य दर्शन, ईश्वरीय अनुभूति करवाने के लिए लेजर शो दिखाया जा रहा है। बीके सविता ने बताया कि सोच बदलेगी तो समाज बदलेगा। जीवन में खुशी, शांति लाने के लिए सोच बदलनी होगी और इसलिए इस आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया गया
Continue Reading
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoतीन लोक+त्रिमूर्ति
-
News7 years agoAmbala Cantt :Special talk on *Positive lifestyle* by Bk Preeti
-
News6 years agoRakhi tied to Mahamandaleshwar & other VIPs in Ambala Cantt
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoअगर भगवान है तो शैतान भी है!
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoधर्म और अध्यात्म
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoशास्त्रो में वर्णित आकाश वाणियों का सत्य अर्थ
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoWho am I?
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoAzadi ke Amrit Mahotsav se Swarnim Bharat ki Ore





















