News
Sports Wing Seminar at Ambala Cantt
अंबाला कैंट मे खिलाड़ियों के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन
“खेल जगत एक ऐसी क्रिया है जो मनोरंजन के साथ-साथ हमारे समाज तथा देश का भी नाम रोशन करती है । खिलाड़ी अपने शारीरिक प्रदर्शन से स्वयं को स्वस्थ रखते तथा अन्य सभी का भी मनोरंजन करते हैं । ऐसे में खेल के समय शारीरिक तथा मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए राजयोग अत्यधिक सक्षम है।” उक्त उल्लेख प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉक्टर जगबीर सिंह ने दयाल बाग अम्बाला छावनी शाखा सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम “खेलों में मानसिक शक्तियों का उपयोग” में कहे ।
सात बार मुक्केबाजी के स्वर्ण पदक विजेता, शूटिंग, साइक्लिंग तथा मैराथन खिलाड़ी, ब्रह्मा कुमारिज़ के खेल विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर तथा माइंड पावर ट्रेनर, डॉ जगबीर सिंह, अम्बाला में दो दिवसीय खेल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पधारे ।
खेलों में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतियोगीता से पहले स्वयं को तैयार करने के कई गुर खिलाड़ियों के साथ साझा करते हुए डा. जगबीर ने राज योग द्वारा मन की शक्तियों को बढ़ाने के लिए मेडिटेशन यानी ध्यान, विजुलाइजेशन, एफर्मेशन, ग्रिटीट्यूड, सेल्फ टाक तथा साइलेंस पर विशेष बल दिया।
साइना नेहवाल जैसे अनेक खिलाड़ियों को तथा क्रिकेट टीम को माइंड पावर ट्रेनिंग से लाभ पहुंचाने वाले डॉक्टर जगबीर ने मेडिटेशन द्वारा सुंदर अनुभूति कराई और खिलाड़ियों से आवान किया कि वह भी नित्य प्रातः उठकर मेडिटेशन करें।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ज़िला तैराकी संघ के प्रधान राजेन्द्र विज ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज योग को अपने जीवन में अपनाएं और अपने सुंदर प्रस्तुति से अपना तथा देश का नाम रोशन करें। अनेक खेलों से जुड़े हुए विज ने बताया कि अंबाला में विश्व स्तरीय स्टेडियम एवं व्यायाम शाला में उपलब्ध करवाई गई हैं। सभी खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अब ओलंपिक स्वर्ण मेडल लाने वाले को चार करोड़ रुपए तथा सरकारी नौकरी भी सरकार द्वारा दी जा रही है। अंत में उन्होंने 5 डी और 3 पी का रहस्य भी खिलाड़ियों से साझा किया।
कार्यक्रम में एसडी कॉलेज के युवा खिलाड़ी, शिवम यादव जो कि हाल ही में जर्मनी में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर भारत लौटे, को भी मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व प्रातः एक डेलिगेशन डॉक्टर जगबीर सिंह के साथ खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री, हरियाणा अनिल विज से मुलाकात की जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा माइंड ट्रेनिंग कराने का प्रस्ताव रखा गया । इस प्रस्ताव को खेल मंत्री ने स्वीकार करते हुए खेल विभाग को उचित निर्देश जारी करने के आदेश दिए।
कार्यक्रम में फिटनेस एक्सपर्ट तथा मिस्टर पंजाब रह चुके बॉबी जिम के मशहूर बाडी बिल्डर तेजिंदर सिंह भी उपस्थित रहे । उन्होंने भी मेडिटेशन द्वारा स्वस्थ रहने के मंत्र बताते हुए ‘फिट रहो हिट रहो ‘का नारा दिया।
अंबाला सब जोन प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहन कृष्णा ने सभी के सुंदर भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को उनके पदक जीतने पर बधाई दी।
कार्यक्रम में सुरेश देशवाल ग्रीन मैन, प्रवीण त्यागी, पवन शर्मा, राजकुमार कश्यप, हरजीत पुरेवाल सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Continue Reading
Brahmakumaris Ambala
अंबाला कैंट में “मेरा देश मेरी शान” साईकल रैली का आयोजन
मेरा देश मेरी शान* साइकिल यात्रा का सकुशल आयोजन ब्रह्मा कुमारीज दयाल बाग, अंबाला छावनी द्वारा किया गया। इस रैली को अंबाला में मौजूद 5 ऐतिहासिक महत्व और भारतीय विरासत के सूचक स्मारकों के आगे से गुजारा गया।
यह साइकिल रैली राष्ट्रीय एकता, स्वस्थ जीवन शैली तथा विरासत के महत्व का संदेश लेकर बेहडे वाला पीर, श्याम नगर गुरुद्वारा के पीछे से निकलकर, रानी का तलाब प्राचीन शिव मंदिर, पटेल पार्क, खड़गा हेरिटेज पार्क, कैंटोनमेंट बोर्ड पार्क तोपखाना होते हुए पंजोखड़ा साहिब गुरुद्वारा तक पहुंची, जहां पर रैली का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, राष्ट्रीय संयोजक साइन्टिस्ट इंजिनीयर्स विंग, ब्रह्मकुमारीज माउंट आबू राजस्थान राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता भारत भूषण जी ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों संग किया।
भ्राता जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा साइकिलिंग आज के समय अनुसार का बहुत विशेष साधन है। लेकिन आज इसको चलाने वालों की संख्या में बहुत कटौती हुई है। साइकिल हमें शिक्षा देती है हमें अपने जीवन में कभी भी संतुलन नहीं खोना चाहिए। जैसे विज्ञान के साथ आध्यात्मिकता का संतुलन, लव के साथ लॉ का संतुलन, शारीरिक एवं मानसिक संतुलन
आदि। उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में ‘4 पी’ पॉपुलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन और प्लास्टिक से संभाल रखनी है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शैली बहन ने शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग द्वारा आयोजित सेवाओं का संक्षिप्त ब्यौरा दिया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने राजयोग का अनुभव करवाया और परमात्मा से शक्तियां प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन नियमित राजयोग अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस साइकिल यात्रा में 10 साल लेकर 75 की उम्र के लोगों ने भाग लिया। इस रैली में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और उपहार से सम्मानित किया गया।
श्री गुरु हरिकृष्ण खालसा कालेज के प्रधानाचार्य सुखदेव सिंह जी ने कार्यक्रम के आयोजन एवं सभी प्रतिभागियों को उनके महाविद्यालय में सम्मानित करने के लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इन ब्रह्माकुमारी बहनों के आगमन से हमारा महाविद्यालय और भी ज़्यादा पवित्र हो गया है।
इस रैली में INTACH के कर्नल आर डी सिंह, उप निरीक्षक ज्ञान चंद एवं विनोद कुमार थाना पंजोखरा, नगर परिषद के पार्षद श्याम सुंदर अरोरा, अंबाला साइकिल क्लब के साइक्लिस्ट मंजीत और जसबीर, उप प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी सहित अन्य हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं प्रेरक वक्ता राकेश मेहता द्वारा किया गया।
Brahmakumaris Ambala
Stress Management and Meditation by Brahma Kumaris at Indian Army 2 Corps Ambala Cantt
भारतीय सेना की महिलाओं के लिए आयोजित विशेष तीन दिवसीय प्रोग्राम में 350 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में तनाव मुक्ति, संबंधों में मधुरता, सकारात्मक चिंतन और राजयोग मेडिटेशन जैसे विषयों पर चर्चा की गई जिसे सभी ने बहुत ध्यान से सुना, सराहा और अपने जीवन में इनको अपनाने का संकल्प लिया।
News
Yoga Day Celebration
सोमवार 20 जून, 2022 को ब्रह्माकुमारीज दयाल बाग आश्रम में रोटरी क्लब के साथ मिलकर तथा मुख्य अतिथि डॉ देशबन्धु जी की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoतीन लोक+त्रिमूर्ति
-
News6 years agoAmbala Cantt :Special talk on *Positive lifestyle* by Bk Preeti
-
News6 years agoRakhi tied to Mahamandaleshwar & other VIPs in Ambala Cantt
-
Brahmakumaris Ambala3 years agoअगर भगवान है तो शैतान भी है!
-
Brahmakumaris Ambala3 years agoधर्म और अध्यात्म
-
Brahmakumaris Ambala3 years agoशास्त्रो में वर्णित आकाश वाणियों का सत्य अर्थ
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoWho am I?
-
Brahmakumaris Ambala4 years agoAzadi ke Amrit Mahotsav se Swarnim Bharat ki Ore
















